#1

जब आप किसी को बोलते हैं आप उनसे प्यार करते हैं तो क्य़ा होता है?
प्रेम को शब्दों की जरूरत नहीं. जब आप किसी से बोलते हैं कि आप उनसे प्यार करते हैं तो आप उनसे कुछ मांग रहे होते हैं. यह कुछ भी हो सकता है भौतिक,मानसिक या शारीरिक. प्रेम के प्रस्ताव में छुपा होता है 'चाह', 'कुछ पाना'.
शब्द प्रेम को व्याख्यायित नहीं करते. ईच्छा, लालसा या वासना शब्दों के माध्यम से बाहर आती है।
क्या आप किसी से कह सकते हैं कि आप उनसे प्रेम करते हैं पर आपको उनसे कुछ नहीं चाहिए।
.....

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट